मदीना ट्रेवल्स से उमराह कर वापस 190 जायरीन का जत्था रांची एयरपोर्ट पहुंचा

Spread the love

मुबारक हो सबों को आज जो उमराह से आए हैं: मौलाना इलियास मज़हरी

रांची : मदीना ट्रेवल्स से 190 जायरीन का एक जत्था बिरसा मुंडा एयरपोर्ट वापस पहुंचने का। यह एक खुशी की खबर है कि वे अपनी पवित्र यात्रा पूरी करके सकुशल लौट आए हैं। उमराह करके वापस लौटने पर जायरीन को समाज के लोगों ने स्वागत किया। सभी जायरीन ने कहा कि मौलाना इलियास मज़हरी और उनकी टीम ने जैसा वादा किया था सर्विस देने का उससे बढ़कर अपना वादा को निभाया। जायरीन ने कहा सभी तरह की सुविधा थी और जियारत में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। बिहार,झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा का सबसे विश्वसनीय मदीना ट्रेवल्स के मौलाना इलियास मज़हरी और मौलाना जो ज़ोहर के नेतृत्व में 190 जायरीन मुबारक सफर से वापसी की। इस मौके पर जायरीन ने देश और दुनिया में अमन चैन खुशहाली कि दुआ मांगी। मौलाना इलियास मज़हरी ने सभी जायरीन को सभी जगहो की जियरात, मक्का और मदीना में 400 मीटर के दायरे में 4 स्टार होटल में ठाहराया गया। सभी जायरीन को उमराह के दौरान सभी सुविधा दी गई। इस मौके पर हज़रत समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।उन्होंने कहा की 14 और 24 अक्टूबर की उमराह की बुकिंग फूल हो चुकी है. मौलाना इलियास नें कहा की नवंबर मे 150 और दिसंबर मे 250 ज़ायरीन की बुकिंग हो चुकी है. जो ज़ायरीन उमराह जाना चाहते है वह नवंबर और जनवरी मे ग्रुप जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *