रांची : जमीअतूल मोमीनीन 84 रांची झारखंड के सभी कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं उहदेदारों की आवश्यक बैठक विलेज ढाबा कांके में सदर मोहम्मद माजिद अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में रांची जिला के सभी प्रखंडों के पंचायत, कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए. इस बैठक में 6 एजेंडा पर विशेषताओं से चर्चा की गई. रांची अंजुमन इस्लामिया चुनाव 2025 में रांची के मुजाफात से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा जाए, रांची अंजुमन इस्लामिया चुनाव 2025 में जमीअतूल मोमिनीन चौरासी के द्वारा पांच व्यक्तियों को वोटर बनाने पर चर्चा के बाद प्रस्ताव को पास किया गया. जमीअतुल मोमिनिन 84 के युवा कमेटी बनाने का प्रस्ताव पास किया गया. जमीअतूल के इजाजत लेकर ही कोई भी रांची अंजुमन इस्लामिया चुनाव 2025 में उम्मीदवार बनेगा. जमीअतूल द्वारा अंजुमन इस्लामिया चुनाव 2025 में प्रत्याशी घोषित वोटर बनने के बाद प्रत्याशी का आवेदन लेकर कमेटी के द्वारा सलाह करके फैसला लिया जाएगा.
जमीअतुल मोमीनीन चौरासी नें फैसला लिया है कि अंजुमन चुनाव 2025 से जुड़े बैठक में जमीयत के नाम से किसी बैठक में शामिल होने के लिए सदर से इजाजत लेना होगा. इस मौक़े पर सदर मो मजीद अंसारी नें कहा की मुफ़्ती अनवर क़ासमी के अंजुमन इस्लामिया चुनाव 2025 के चुनाव संयोजक बनाने का स्वागत किया उन्होंने कहा की उम्मीद करते है की चुनाव संयोजक अंजुमन इस्लामिया रांची का चुनाव पूरी ईमानदारी और बायलॉज के अनुसार होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से भी सभी पंचायत में मदरसा मस्जिद कमेटी के लोगों को अंजुमन का वोटर बनाया जाए. मस्जिद अंसारी ने कहा कि जल्द ही जमीअतूल मोमिनीन चौरासी की एक कमेटी चुनाव संयोजक से मिलकर अपनी समस्याओं को रखेगा. इस मौके पर जमाअतूल मोमिनीन 84 के उपाध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान, सचिन नूर आलम, उपसचिव हरिस अंसारी, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष अरशद ज़िआ, अत्ताउल्लाह अंसारी, अनिसुर रहमान, हकीम अंसारी,जमील अंसारी, जुनैद अंसारी, मो हसन अंसारी, फिरोज अंसारी, ज़मील अहमद, मौलाना सनाउल्लाह, डॉ अलीमुद्दीन समेत कई लोग मौजूद थे.
