फैशन डिजाइनर और उद्यमी डॉक्टर ख्याति मुंजाल लंदन फैशन वीक 2025 मे भाग लिया

Spread the love

रांची : भारतीय फैशन डिज़ाइनर और उद्यमी डॉ. ख्याति मुंजाल ने हाल ही में लंदन फैशन वीक 2025 में भाग लेकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया। यह प्रतिष्ठित निमंत्रण उन्हें फैशन वीक एंड द सिटी (FWTC) द्वारा दिया गया था, जो न्यू यॉर्क, लंदन, मिलान, पेरिस और दुबई जैसे विश्व के प्रमुख फैशन हब्स में हाई-प्रोफाइल फैशन शो आयोजित करने के लिए जाना जाता है। डॉ. मुंजाल की इस ऐतिहासिक भागीदारी ने उनके करियर में एक नया अध्याय जोड़ा और उनके रचनात्मक दृष्टिकोण व वैश्विक सोच को मान्यता दी। FWTC पूर्व में रॉकी स्टार, आरती विजय गुप्ता, खादी इंडिया और करण मल्होत्रा जैसे मशहूर डिज़ाइनर्स के साथ काम कर चुका है, और यह मंच दुनियाभर के फैशन प्रेमियों को भारत की रचनात्मकता से परिचित कराने का एक माध्यम बना। इस फैशन वीक में डॉ. ख्याति मुंजाल ने अपने नवीनतम इंडो-वेस्टर्न और कंटेम्पररी डिज़ाइनों को रैम्प पर प्रस्तुत किया, जिनमें पारंपरिक भारतीय हस्तकला और आधुनिक फैशन ट्रेंड्स का बेहतरीन समन्वय देखने को मिला। उनके संग्रह में साड़ियों, ड्रेप्स और फ्यूज़न गारमेंट्स को आधुनिक सिल्हूट्स के साथ प्रस्तुत किया गया, जिससे भारतीय परंपरा और अंतरराष्ट्रीय डिज़ाइन लैंग्वेज का अद्भुत संगम दिखाई दिया। विशेष बात यह रही कि डॉ. मुंजाल ने इस मंच पर झारखंड की पारंपरिक “डॉकड़ा कला” (Dhokra Art) को भी बड़े ही अनोखे अंदाज़ में प्रस्तुत किया। उनके डिज़ाइनों में डॉकड़ा मेटल वर्क की बारीकियों को फैब्रिक के साथ इस तरह जोड़ा गया कि यह कला पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय फैशन रैम्प पर जीवंत दिखाई दी। इस पहल ने भारत की जनजातीय हस्तकला को वैश्विक दर्शकों के सामने नए संदर्भ में प्रस्तुत किया।
इस उपलब्धि पर डॉ. मुंजाल ने कहा:
“लंदन फैशन वीक जैसे प्रतिष्ठित मंच पर अपने डिज़ाइनों और भारत की समृद्ध हस्तकला को प्रस्तुत करना मेरे लिए एक सपना पूरा होने जैसा है। डॉकड़ा आर्ट जैसी अनमोल धरोहर को दुनिया के सामने लाना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। यह सिर्फ एक शो नहीं था, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने की कोशिश थी।”
डॉ. ख्याति मुंजाल की इस भागीदारी ने यह साफ़ कर दिया कि भारतीय फैशन अब केवल ट्रेंड नहीं, बल्कि एक वैश्विक मूवमेंट बन चुका है। उनके डिज़ाइनों ने न केवल फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, डिज़ाइनर्स और मीडिया को भी यह संदेश दिया कि भारत की कला और डिज़ाइन की विरासत आज की वैश्विक जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम है।
लंदन फैशन वीक 2025 में डॉ. मुंजाल की प्रस्तुति सिर्फ एक शो नहीं थी, बल्कि यह भारत की रचनात्मकता, शिल्प, और आत्मविश्वास का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्सव था। उनके इस कदम से ना केवल भारतीय डिज़ाइनर्स को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि यह भी प्रमाणित हुआ कि भारत वैश्विक फैशन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *