मोमिन कांफ्रेंस ने झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

प्रदेश के आठ जिलों में मुसलमानों को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की माँग

राँची: ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस की जिला इकाई रांची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकारणी सदस्य सह प्रभारी झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिलकर एक ज्ञापन के माध्यम से झारखंड में मोमिन अंसारी समुदाय के साथ हो रहे भेदभाव पर विस्तृत जानकारी दी एवं माँग की कि झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के संगठन चुनाव में कम से आठ जिलों का अध्यक्ष मुसलमानों को बनाया जाए। बताया गया कि झारखंड प्रदेश में आदिवासियों के बाद दूसरी बड़ी आबादी मुसलमान की है जिसमें मोमिनों की आबादी 80% है ।वर्तमान में झारखंड में मुसलमानों की जनसंख्या लगभग एक करोड़ है जो कुल आबादी का 19 फीसद होता है जिसमें अंसारी मोमिनों की आबादी 80 लाख जो कुल आबादी का 15 फीसद है। मुसलमान कांग्रेस पार्टी के परंपरागत वोटर हैं एवं देश स्तर पर सेकुलर पार्टियों को वोट करते हैं । इन सब के बावजूद सरकार द्वारा गठित दर्जनों बोर्ड ,निगमों , संवैधानिक संस्थाओं के सदस्य, पार्टी पदाधिकारी की भागीदारी लगभग शून्य है। मोमिनों को झारखंड कांग्रेस के नेता अछूत मानते हैं , जबकि मोमिन अंसारी समुदाय 100% वोट कांग्रेस पार्टी को देता रहा है ।बरसों से कांग्रेस पार्टी मुस्लिम वोटरों के बल पर राजनीति करती रही है । राहुल गांधी जी के फार्मूले के तहत हम लोग मांग करते हैं कि आठ जिला अध्यक्ष का पद मुसलमानों विशेष तौर पर मोमिनों को दिया जाए । मदरसा बोर्ड, अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम एवं उर्दू अकादमी जैसे संस्थाओं का अविलंब गठन किया जाए। उर्दू भाषा में किताबें उपलब्धि,मुसलमानों की मॉब लिंचिंग ,रोजगार से वंचित एवं नस्ली भेदभाव झारखंड में गहरी जड़ जमा चुकी है। मोमिनों की समस्याओं के प्रति कांग्रेस पार्टी एवं सरकार गूंगी , बहरी एवं संवेदनहीन है। प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय सचिव सगीर अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष गफ्फार अंसारी जिला उपाध्यक्ष रहमतुल्ला अंसारी , युनुस अहमद अंसारी,जिला महासचिव जसीम अंसारी, अधिवक्ता शबाना जी, शहनाज खातून उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *