ग्रामीण क्षेत्र के वोटर अगर शामिल नहीं हुए तो अंजुमन इस्लामिया का चुनाव नहीं होगा : मजीद अंसारी
रांची : अंजुमन इस्लामिया ग्रामीण क्षेत्रों को वोटरों को शामिल करने को लेकर जमीअतुल मोमेनीन चौरासी रांची, झारखंड के पधाधिकारियों की एक अहम् बैठक संस्था के कार्यालय मोमिन हॉल, पुरानी रांची, रांची में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता संस्था के सदर मो० मजीद अंसारी ने की। बैठक मे मैं सदर मजीद अंसारी ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया एक मरे हुए संस्था की तरह हो गई है, हमारी मांग है की अंजुमन के बायोलॉज के हिसाब से शहरी इलाके से सटे हुए इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों को भी वोटर बनाया जाए इस पर चर्चा की गई। अंजुमन इस्लामिया रांची 2025 में वोटर लिस्ट में नए वोटर को दाखिल करने पर चर्चा हुई और अंजुमन चुनाव में 84 पंचायत प्रत्याशी देने पर भी चर्चा की गई. इस बैठक में सदर मजीद अंसारी,सचिव नूर आलम, कोषाध्यक्ष मो० अरशद जिया, उपाध्यक्ष मो० रिजवान, उपसचिव मो० हारिश अंसारी, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जुनैद आलम, अंजुमन इस्लामिया रातू सदर अत्ताउल्लाह अंसारी, चाँद,अब्दुल इमाम, नुरुल हुदा,जावेद,जाकिर, सईद अंसारी, मोहम्मद नौशाद मोहम्मद लतीफ समेत कई लोग मौजूद थे।
