जिसमे AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हैदराबाद सांसद जनाब बैरिस्टर Asduddin Owaisi साहब, MLA जनाब अकबर उद्दीन साहब एवं झारखंड प्रभारी जनाब माजिद हुसैन साहब और झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद शाकिर साहब एवं पूरे झारखंड AIMIM ने बधाई दी और पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार सहित तमाम शोषित एवं पीड़ित जनमानस की मुखर आवाज बनते हुए सम्पूर्ण प्रदेश में संघठन को एक अद्वितीय आयाम प्रदान करने की अहम भूमिका निभाने की बात कही !
एक फिर से जनाब शोएब कलाम को पूरे प्रदेश के तरफ से एक नई जिम्मेवारी मिलने पर बहुत बहुत मुबारक बाद.
