रांची : राजधानी रांची के संकल्प लाजपत नगर, मे किडजी स्कूल का उद्घाटन किया गया। जी लर्न ग्रुप के किडजी स्कूल का रांची में 12 वां शाखा का उदघाटन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्यने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस नये स्कूल का शुभारंभ किया। किडजी की यह नई शाखा छोटे बच्चों को प्लेग्रुप से लेकर कक्षा सीनियर केजी की प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करेगी। इस अवसर पर किडजी टीम के सीनियर रीजनल मैनेजर नीरज ने कहा कि पूरे भारत में किडजी के 2500 शाखा है. 2 से 6 साल तक के बच्चों का नामांकन हो रहा है उन्होंने कहा कि किडजी स्कूल में एक्टिविटी बेस्ड पढ़ाया जाता है और सभी ग्लोबल करिकुलम को फॉलो किया जाता है. उन्होंने कहा कि स्कूल में सेफ्टी सिक्योरिटी के लिए पूरी तरह का इंतजाम है और टीम रेगुलर ऑडिट होता है.विद्यालय के निदेशक मोना झा ने बताया कि किडजी की यह शाखा खास तौर पर बच्चों की शुरुआती शिक्षा को मजेदार और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से खोली गई है। बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा यानी एलिमेंट्री स्तर तक की पढ़ाई कराएगा। किडजी स्कूल की इस नई शाखा के खुलने से पूंदाग के आसपास रहने वाले लोगों में बच्चों की अच्छी शिक्षा को लेकर खासा उत्साह है। मौके पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनीश सोंडिक ने कहा उन्होंने कहा, “अब बच्चों को शुरुआती पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. इस मौके पर उज्जवल धनराज, राहुल प्रजापति, शिवम दुबे समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे
