खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने नामकुम प्रखण्ड में छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया

Spread the love

रांची/नामकुम : खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने नामकुम प्रखण्ड में निशुल्क साईकिल वितरण किया। साइकिल वितरण का कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विधायक ने उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को साइकिल मिलने से स्कूल जाने आने समय की बचत होगी। जिसका भरपूर उपयोग बच्चे करें। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने और शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही। विधायक ने कहा कि हमारी झारखंड सरकार बच्चों का मनोबल बढ़ाने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए साइकिल वितरण कराना सरकार की सराहनीय पहल है। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रसार पदाधिकारी रेणु कुमारी ने की। आज कुल 40 एवं पुरे प्रखण्ड में 1515 साईकिल का वितरण की जायेगी । मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, उप प्रमुख वीणा देवी, जिला परिषद सदस्य रिता होरो, खिजरी मुखिया कार्मेला कच्छप, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विजय टोप्पो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह, विधायक प्रतिनिधि एतवा मुण्डा, विधायक प्रतिनिधि खाद्य आपूर्ति कृष्णा गोप, पंचायत समिति सदस्य कल्याण लिण्डा, माधो कच्छप, चामरा भोगता, मरियम गाड़ी, महिला प्रसार पदाधिकारी रेणु कुमारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कल्पना तांती, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी विरेन्द्र राम, संतोष कुमार बड़ाईक, बीपीओ विजय कुमार, लखन नायक, सुम्मी हस्सा, अनील टोप्पो, अंजु लकड़ा, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *