सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के छात्रों द्वारा तिरंगा यात्रासरला बिरला पब्लिक स्कूल,

Spread the love

रांची ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति के जोश से भरी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में माननीय सांसद (राज्यसभा) एवं झारखंड भाजपा महासचिव डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह की शुरुआत विभिन्न देशभक्ति गतिविधियों के साथ हुई। ‘वीरता की विरासत‘ विषय पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें छात्रों की रचनात्मकता और भारत की गौरवशाली साहस की विरासत की गहरी समझ प्रदर्शित की गई। छात्रों में एकता और गौरव की भावना जगाने के लिए एक विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने भारत की सुंदरता, सांस्कृतिक समृद्धि और सौहार्दपूर्ण भावना का जश्न मनाते हुए ‘जयतु जननी‘ गीत पर एक विशेष देशभक्ति नृत्य और ‘भारत वंदे मातरम‘ समूह गीत प्रस्तुत किया। एक छात्रा ने ‘करते नहीं देश की चिंता‘ शीर्षक से एक देशभक्ति कविता का पाठ किया, जिससे विद्यार्थियों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हुआ। स्कूल के सांस्कृतिक समूह ने एक शानदार नृत्य प्रस्तुत किया जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति के उत्साह से भर दिया। छात्रों द्वारा निकाली गई उत्साहपूर्ण प्रभात फेरी ने परिसर और आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता के उत्साह को और बढ़ा दिया।
भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के तहत, छात्रों और अभिभावकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और अपने परिवारों के साथ सेल्फी साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जो एकता और गौरव का प्रतीक है। समारोह में राखी मेंकिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ शामिल थीं, जिसमें सैनिकों को कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में राखियाँ भेजी गईं। कक्षा प्.प्ट के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस पर आधारित कठपुतली बनाने की गतिविधि में भाग लिया। छात्रों ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में माइजीओवी प्लेटफॉर्म के माध्यम से तिरंगे पर राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी भाग लिया।
सप्ताह भर चलने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में न केवल स्वतंत्रता की खुशियाँ मनाई गई, बल्कि अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों को भी सभी ने याद किया। इस भव्य आयोजन से छात्रों को हमारे महान राष्ट्र के मूल्यों और विरासत को बनाए रखने की प्रेरणा मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *