जमीअतूल मोमिनीन चौरासी की आम सभा का आयोजन, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए

Spread the love

रांची : जमीअतूल मोमनीन चौरासी रांची की सामान्य निकाय (आम-सभा) की बैठक मो० माजिद अंसारी की अध्यक्षता में अध्यक्ष मो० माजिद अंसारी के मकान, ग्राम पोरट कोकदोरी, थाना पिठोरिया, प्रखंड-कांके, रांची मे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत क़ुरान की तिलावत के साथ हुई और संचालन जुनैद आलम ने किया.आम सभा मे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया. सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 21, 1860 के तहत सोसायटी “जमीअतुल मोमेनीन चौरासी रांची, आरखण्ड’ के नाम से पंजीकरण, सचिव नूर आलम को जिम्मेदारी दी गई. सभी प्रखण्ड में एक उपसिमिति बनाया जायेगा, जिसमें प्रत्येक प्रखण्ड से एक संयोजक नियुक्त होगा, संस्था में पंद्रह (15) दिनों के अंदर सरपरस्त कमिटी एवं सलाहकार कमिटी का भी गठन,संस्था द्वारा दहेज़ जैसे सामाजिक बुराई और शादी ब्याह में जो फिजूलखर्जी की रोकथाम, संस्था द्वारा पंचायत / अंजुमन के कब्रिस्तान का चारदिवारी नहीं है, उसे भी कागजात लेकर कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार से कराने का प्रयास करना, संस्था द्वारा बेरोजगार छात्रों के रोजगार के लिए कौशल विकास केंद्र की व्यवस्था करना, गरीब बच्चे / बच्चियों के शिक्षा के लिए आने वाले दिनों में संस्था का अपना कोचिंग सेंटर की व्यवस्था करना,संस्था द्वारा झारखण्ड सरकार से हर प्रखण्ड में इंटर कॉलेज मांग की जायेगी. नये सदस्य बनाये जायेगे जो नहीं जुड़ पाएं.
इस मौक़े पर जमीअतूल मोमेनीन चौरासी के सदर मोहम्मद मजीद अंसारी, उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, सचिव नूर आलम, कोषाध्यक्ष अरशद ज़िया, मो जुनैद आलम,मोहम्मद नौशाद, ज़ाकिर अंसारी, तबारक हुसैन, नुरुल होदा, मतिउर रहमान, नईम, साहनवाज़, जमील अख्तर, ताज़ुद्दीन, रफ़ीक़ समेत सैंकड़ो लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *