रांची : रांची के प्रमुख 40 सिख श्रद्धालुओं का जत्था करतारपुर साहिब के लिए गुरनानाक स्कूल,रांची से रवाना हुआ। जत्था रांची से दिल्ली होते हुए अमृतसर के रास्ते करतारपुर साहिब जाएगा। हरप्रीत कौर ने बताया कि इस बार 40 श्रद्धालु गुरुधामों के दर्शनों के लिए गए हैं। 40 लोगों के ग्रुप में बच्चे, बूढ़े सभी जा रहे हैं, जिसमें रांची, टाटा, मध्य प्रदेश, दिल्ली और हरिद्वार के भी लोग शामिल है इस ग्रुप में हरप्रीत कौर, भूपेंद्र सिंह,कुलदीप कौर,पिंकी कौर, बालवीर कौर उर्फ़ रीता,डेज़ी कौर और ईशान सिंह बोधराज समेत कई लोग मौजूद थे. इस मौके पर कुलतार सिंह अध्यक्ष, गुरु नानक स्कूल, हरमीत सिंह टिंकू जॉइंट सेक्रेटरी,गुरु नानक स्कूल और परमजीत सिंह,अमन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे