रजा यूनिटी फाउंडेशन अंबिकापुर छत्तीसगढ़ का झारखंड में विस्तार रांची जिला अध्यक्ष बनाए गए नवाब

Spread the love

रांची: राँची के सोशल एक्टिविस्ट नवाब चिश्ती को रजा यूनिटी फाउंडेशन जामपारा बारेजपारा अंबिकापुर छत्तीसगढ़ द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष जनाब शादाब आलम रिज़वी जी के निर्देशअनुसार झारखंड में विस्तार करते हुए शहजाद अली शेख के द्वारा रांची से नबाव चिश्ती साहब को उनके सामाजिक कार्यों एवं ईमानदारी को देखते हुए झारखंड में रजा यूनिटी फाउंडेशन रांची जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया ।

पूर्व से ही यह भी झारखंड में जिला पलामू अंतर्गत या फाउंडेशन कार्य कर रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में 1) शिक्षा सशक्तिकरण पर काम करना।
2)पीड़ित महिलाओं को इंसाफ दिलाने में मदद करना ।

3) युवा सशक्तिकरण जो अपने संवैधानिक अधिकार को प्राप्त कर दूसरे की भलाई के लिए कार्य किया जा सके इसके अलावा
कम्युनिटी डेवलपमेंट,कानूनी बचाव, स्वास्थ,
आपदा में बचाव राहत कार्य,के लिए संगठन कार्य कर रही हैं।

गौरतलब हैं कि झारखंड में संगठन की जिम्मेदारी की तैयारी पहले से चल रही हैं लेकिन राजधानी रांची में अनुभव प्राप्त समाजिक कार्यकर्ता को इस कार्य के लिए संगठन लगा हुआ था जिसमें संगठन के मुख्य अध्यक्ष जनाब शादाब आलम रिज़वी के निर्देशनुसार आज रांची के सोशल एक्टिविस्ट नवाब चिश्ती को जिम्मेदारी सौंप गई जो रजा यूनिटी फाउंडेशन को मजबूती प्रदान करने करेंगे साथ ही संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा रखते हुए अपनी जिम्मेदारियां को निभाएंगे।

इस मौके पर रजा यूनिटी फाउंडेशन रांची जिला के अध्यक्ष बनने पर नवाब ने रजा यूनिटी फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष शादाब आलम रिज़वी जी का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि रजा यूनिटी फाउंडेशन के बताए हुए जिम्मेदारी से कार्य करते रहेंगे ।

मौके पर कई लोगों ने रजा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा रांची जिला नव नियुक्त अध्यक्ष बनाए जाने पर नवाब चिश्ती साहब को
जावेद, नसीम,मो रब्बानी, हसनैन,इरशाद, अफ़ज़ल, प्रिंस,इम्तियाज, इमरान, एहसान, सहित अन्य सैकड़ों लोगों ने बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *