रांची: पंजाब नैशनल बैंक सात और आठ फरवरी 2025 को टी.ओ.पी ग्राउंड, कडरू हनुमान मंदिर रांची के पास हाउसिंग लोन एवं सूर्या घर ऋण एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है।
पीएनबी, मंडल कार्यालय राँची के प्रमुख श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मकान बनाने के लिए ऋण लेने और सूर्या घर योजना के तहत घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए ऋण लेने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए विशेष रूप से यह एक्सपो आयोजित किया जा रहा है। इसमें ऋण योजनाओं और ब्याज दरों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक हाउसिंग लोन 8.40 प्रतिशत ब्याज दर और सूर्या घर योजना के तहत घर की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए ऋण सात प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है। एक्सपो के दौरान इस तरह के ऋणों को त्वरित स्वीकृति प्रदान की जाएगी तथा विशेष ऑफर एवं छुट भी दी जाएगी। विशेषज्ञों और बैंक अधिकारियों से विशेष परामर्श भी प्राप्त किया जा सकता है।
मंडल प्रमुख ने आवास ऋण की मुख्य बिन्दुओं पर भी प्रकाश डाला कि बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा न्यूनतम ब्याज दर 8.40% है। बैंक के पास 6 प्रकार की आवास ऋण योजनाएँ हैं –i) जनता के लिए आवास ऋण ii) आईटी पेशावारों, युवा कार्यपालकों आदि के लिए पीएनबी जेन-नेक्ट आवास ऋण iii) पीएनबी मैक्स सेवर:ओडी के रूप में जनता के लिए आवास ऋण iv) आवास ऋण ग्राहकों के व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए 1 करोड़ रुपये तक का टॉप-अप (ओडी/टीएल) ऋण v) गैर प्रवासी भारतीयों के लिए आवास ऋण vi) प्लॉट की खरीद और इस पर निर्माण के लिए कम्पोजिट लोन। इसके अलावा आवास की मरमत/नवीनीकरण हेतु रु.50 लाख तक का ऋण, न्यूनतम मार्जिन:15%(रु.30 लाख तक के ऋण), ऋण की अधिकतम अवधि 360 महीने, कुल वार्षिक वेतन का 80% तक की स्वीकार्य अधिकतम EMI राशि, सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रोसेसिंग फी पर छुट तथा टेकओवर हाउसिंग लोन के मामले में लिगल और वैल्यूशन पर 50% प्रतिशत की छूट दिया जाएगा। राँची की सभी प्रतिष्ठित परियोजनाएँ (कुल 42) हमारे बैंक द्वारा अनुमोदित हैं।
इस एक्सपो का उद्देश्य ग्राहकों को उनके सपनों का घर खरीदने और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और ऋण विशेषज्ञ मौके पर ही ऋण से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने में मदद करेंगे। अधिक जानकारी के लिए पंजाब नैशनल बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क किया जा सकता है।