रांची के कडरू निवासी जनाब सलीम साहब उर्फ बाबू भाई का आज सुबह 11 बजे देहांत हो गया, वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है, परिवार वालों ने बताया कि सुबह उनके छाती में अचानक से तेज दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें गुरुनानक हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही आखिरी सांस ले ली, जनाब सलीम साहब के निधन पर रांची के कई गणमान्य लोग उनके आखिरी दीदार करने उनके कडरू स्थित घर पहुंचे, जैसा कि मालूम होना चाहिए की जनाब सलीम साहब राज्य के प्रतिष्ठ समाजसेवी थे इसके अलावा शहर के जाने माने बिल्डर भी थे, जनाब सलीम साहब एस एंड आर के मैनेजिंग डायरेक्टर थे, जनाब सलीम साहब की जनाजे की नमाज कल सुबह 9:30 बजे मदरसा हुसैनिया कडरू में अदा की जाएगी जबकि मिट्टी मंजिल डोरंडा कब्रिस्तान में कल सुबह 10 बजे होगी
जनाब सलीम साहब के निधन पर मुख्य रूप से पाकुड़ विधायक निशात आलम, कडरू पंचायत के अलीम अंसारी, एस अली, पूर्व जिला परिषद एनुअल अंसारी, अकबर हुसैन समेत कई लोगों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की,