ऋण चुकाएं और ऋण पाए योजना के लिए बैंक ऑफ इंडिया का विशेष कैंपों का आयोजन

Spread the love

किसानों को 0%केसीसी ऋण बैंक ऑफ इंडिया दे रहीं हैं

रांची: बैंक ऑफ इंडिया रांची अंचल की समस्त 86 ग्रामीण और अर्थ-शहरी शाखाओं में दिनांक 16-01-2025, 23-01-2025, 27-01-2025 और 29-01-2025 को केसीसी धारक किसानों के लिए ऋण चुकाएँ एवं ऋण पाएँ योजना के अंतर्गत विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी प्रेस वार्ता में संजीव कुमार सिंह आंचलिक प्रबंधक और मनोज कुमार उप आंचलिक प्रबंधक, मुख्य प्रबंधक सोनू कुमार ने संयुक्त रूप से दी।इन कैंपों में न सिर्फ एक साल से ज्यादा पुराने एनपीए केसीसी खातों में बैंक की स्टार संजीवनी योजना के अंतर्गत 70% से 90% की भारी छूट के साथ खाता बंद कर दिया जाएगा, बल्कि कुछ आसान शर्तों के साथ 0% ब्याज दर पर उनकी पात्रता के अनुसार आरएस 3 लाख तक का नया केसीसी भी दिया जा रहा है। आरएस2 लाख तक की राशि बिना बंधक (मोरगेज) के और आरएस2 लाख से आरएस3 लाख तक की राशि बंधक (मोरगेज) के साथ 0% ब्याज पर दिया जाएगा। 0% ब्याज दर का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को साल में कम से कम एक बार एक दिन के लिए ब्याज समेत पूरी रकम खाते में जमा करनी होगी।पुराने एनपीए खातों में समझौते की पूरी राशि मिलने पर तुरंत नो ड्यूज दिया जाएगा और नए केसीसी स्वीकृत करने की प्रक्रिया प्रारभ कर दी जाएगी। इस योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया रांची अंचल ने अपने लगभग 50000 केसीसी धारक किसानों का ऋण 70% से 90% तक माफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पहले चरण में दिनांक 09.01.2025 को 11 ऐसे कैंपों का आयोजन किया गया था जो बहुत सफल रहा। अतः बैंक ऑफ इंडिया अपने सभी किसान भाइयों एवं बहनों को अपनी अपनी शाखाओं से संपर्क कर के कैंपों में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है। कृपया ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएँ और ऋण से से मु मुक्ति और नए केसीसी की स्वीकृति पाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *