रांची: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पत्र सूचना कार्यालय रांची द्वारा आज दूरदर्शन सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कल दिनांक 13 जून 2024 को अपराध संबंधी तीन नए केंद्रीय कानून पर आयोजित किए जाने वाले वार्तालाप कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विभाग के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने बताया कि आगामी 1 जुलाई 2024 से भारत में पुराने इंडियन पेनल कोड, सीआरपीसी(code of criminal procedure) और एविडेंस एक्ट, के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू हो जाएंगे। इसके व्यापक जागरूकता को ध्यान में रखकर पूरे देश भर में पत्र सूचना कार्यालय द्वारा ‘वार्तालाप’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें रांची में दिनांक 13 जून 2024 को रांची प्रेस क्लब में कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें कानून, पुलिस व पत्रकार जगत के लोग शामिल होंगे ।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ के वाइस चांसलर प्रोफेसर अशोक आर पाटिल मुख्य अतिथि होंगे जबकि विभाग के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा का ‘ की – नोट एड्रेस’ होगा। इसमें नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च लॉ (NUSRL) के दो प्रोफेसर- प्रोफेसर शुभम श्रीवास्तव और डॉक्टर उत्कर्ष वर्मा का भी उद्बोधन भारतीय न्याय संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम पर होगा, जबकि रांची के सिटी डीएसपी श्री के सी रमन्ना भारतीय न्याय संहिता के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभाग के अधिकारी गौरव पुष्कर और ओंकार पांडेय ने भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया जबकि दूरदर्शन समाचार एकांश के प्रमुख दिवाकर कुमार ने कल के कार्यक्रम की महत्व पर प्रकाश डाला।