रांची : सक्रिय रक्तदान संगठन लहू बोलेगा रांची,गुरुनानक सेवक जत्था, मेहर खालसा,सिविल सोसाईटी खलारी,झारखंड स्वास्थ्य मिशन एवं रक्तदाताओं के द्वारा प्रेस वार्ता हुई जिसमें झारखंड में 5 सालों से कुतर्क एवं अव्यवहारिक कारणों से बंद ब्लड डोनर कार्ड को चालू करो,झारखंड सरकार 2018 के आदेश अनुसार किसी भी अस्पताल में भर्ती मरीज़ों को ब्लड देना सुनिश्चित करो,स्वैच्छिक रक्तदान पर जैसेक्स एवं स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था एवं असंवेदनशीलता के ख़िलाफ़ एवं रेड क्रॉस सोसाईटी सहित रक्तदान-जनस्वास्थ्य के मुद्दों पर सत्यभारती हॉल,डॉ क़ामिल बुल्के पथ रांची में हुई.
प्रेस वार्ता में कहा गया कि इन सभी मुद्दों पर स्वास्थ्य मंत्री झारखंड बन्ना गुप्ता,प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग,प्रोजेक्ट डायरेक्टर जैसेक्स को बीते 4 वर्षों से कई बार रक्तदान संगठनों द्वारा स्मार पत्र से अवगत किया जा चुका है,अभी 17 फरवरी 2024 को मुख्यसचिव झारखंड,प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं कई विधायकों को भी स्मार-पत्र दिया गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सहित पूर्व प्रधान सचिव मुख्यमंत्री विनय चौबे,स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,विधायक विनोद सिंह समेत कई न्यायाधीश,सचिव,आईएएस और आईपीएस अधिकारी रक्तदाता होने के बावजूद यह स्थिति है जो नही होनी चाहिए.
स्वैच्छिक रक्तदान एवं नीतिगत सहित व्यवहारिक मुद्दें पर गंभीरता से पहल करने की जरूरत है।
मीडिया एवं पीड़ितों से मअलूम होता है कि सरकारी ब्लड बैंक से थैलेसीमिया-सिकलसेल के मरीज़ों को ब्लड बिन डोनर के नही मिलता तो कभी मिसबिहेव कर भागा दिया जाता है,झारखंड सरकार के आदेश 2018 में कहा गया है कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को अस्पताल प्रबंधन ब्लड देना सुनिश्चित करेंगे,मगर स्थिति बिल्कुल विपरीत है,सरकारी या निजी अस्पतालों से भर्ती मरीजों को ब्लड नही दिया जाता जबकि उन्हें आदेश भी है कि वह सभी अस्पताल हर महीनें ब्लड कैम्प लगाएंगे मगर अधिकत्तर अस्पतालों यह देखने को नही मिलता,तभी तो मरीज़ों या उनके अटेंडेंड को क्या क्या परेशानी होती होगी वह जानते होंगे अगर वह परदेशी हुए तो परेशानी।
झारखंड सरकार को चाहिए कि स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने हेतू एवं रक्तदान के नीतिगत सहित व्यवहारिक मुद्दें पर सक्रिय रक्तदान संगठनों एवं नियमित रक्तदाताओं के साथ एक बैठक आयोजित कर हल किया जाए.जो आज तक बीते 4 वर्षो में माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सक्रिय स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों एवं नियमित रक्तदाताओं के साथ बैठक नही की है. इन सभी मुद्दों सहित झारखंड के राजपाल से रेड क्रॉस सोसाईटी की कुव्यवस्था- असंवेदनशीलता पर सक्रिय संगठनों के साथ मिलकर अवगत कराया जाएगा।जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल माननीय चंपई सोरेन,मुख्यमंत्री झारखंड से भी मिलेगी. प्रेस वार्ता में रक्तदान संगठन लहू बोलेगा के नदीम खान,गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडाई, मेहर खालसा के जयंत,सिविल सोसाईटी खालसी से सुनील कुमार, झारखंड स्वास्थ्य मिशन से सुनील सोनी, इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,मो मिनहाज़ एवं साज़िद उमर शामिल थे.