रोटरी 3250 के डिस्ट्रिक गवर्नर शिव प्रकाश बागड़िया ने अपने सालाना आधिकारिक विजिट में रोटरी क्लब राँची के क्रिया कलाप की सराहना की। बागड़िया ने रोटरी क्लब राँची द्वारा पर्यावरण सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, शुद्ध पेयजल आदि के लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की। रोटरी गवर्नर ने रोटरी क्लब के बिहार झारखंड डिस्ट्रिक द्वारा बच्चों के हृदय में छेद का ऑपरेशन कराये जाने की भी चर्चा की। उन्होंने बतलाया कि इस सत्र में रोटरी ने झारखंड बिहार के 32 बच्चों का अब तक कोचिन के प्रसिद्द अमृता अस्पताल, एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में ऑपरेशन करवाया है ।
क्लब अध्यक्ष विनय ढांढनिया ने रोटरी रांची की विभिन्न समाज सेवा से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी तथा वर्तमान कार्यकाल मे अब तक निभाए गये सेवा दायित्व से अवगत कराया ।
क्लब सचिव ललित त्रिपाठी ने भी आगामी दिनों में सेवा के बेहतर कार्य करने का डीजी को भरोसा दिलाया ।
रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए रोटरी क्लब राँची द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं।
कार्यक्रम का संचालन अमित अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन अजयदीप वाधवा ने किया ।
मौके पर डिस्ट्रिकट फर्स्ट लेडी रंजना बागड़िया, सुधा ढांढनिया, अजोय छाबड़ा, जोगेश गंभीर, अनिल सिंह, राजीव मोदी, मनोज तिवारी, संजय कश्यप, किशोर मंत्री, सुमित अग्रवाल, संदीप मुंजाल, हर्मिंदर सिंह, रेखा सिंह, शाहिद पॉल, सुरेश साबू, भंडारी लाल, मंजु गंभीर, मुकेश तनेजा, गौरव बोर्ग़ेय्, अमित अग्रवाल, ख्याती मुंजाल्, प्रवीण राजगढ़िया, अनिल पाण्डेय, पियूष पोद्दार, हितेश भगत, अंकुर अनिल सिंह, कान्ता मोदी, निहार दास, दीपक श्रीवास्तव, शालिनी सिंघानिया, निशि जायसवाल, पवन जायसवाल, सुजाता गुप्ता, मनीष जालान, रमेश धरनिधरका, अजय साबु, एन के मखीजा, शशि मखीजा, भावना तेनेजा, रविन्द्र सिंह चड्ढा, चरंजीत सिंह वासु, अशफ़ाक खान, निहार दास, श्रवण गिरी आदि उपस्थित थे ।