श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में छात्राओं के लिए शुक्रवार को मेंस्ट्रुअल हेल्थ एंड हाइजीन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य वक्ता प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ निधि बजाज, करुणा राजगढ़िया व अन्य अतिथियों ने किया।
विद्यालय के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने इस मुद्दे की गंभीरता से अवगत कराते हुए कहा कि अपनी बेटियों के स्वस्थ जीवन के लिए सबसे पहले माता-पिता दोनों को झिझक छोड़नी होगी। पीरियड्स पर बच्चियों से खुलकर बात करने की जरूरत है।
मुख्य वक्ता डॉ निधि बजाज ने कहा कि पीरियड एक सामान्य प्रक्रिया है, इसे प्रॉब्लम न समझें। पहले के जमाने में संसाधनों के अभाव में महिलाओं को काफी कठिनाई होती थी। लेकिन अब वक्त बदल रहा है। लोग भ्रांतियों से भी मुक्त हो रहे हैं। हर समय हमारी कोशिश इस मुद्दे पर समाज की सोच को बदलने और महिलाओं को जागरूक बनाने की होनी चाहिए। अशिक्षा के कारण मौजूद भ्रांतियां महिलाओं का जीवन इस अवस्था में कठिन बना देती है। जबकि यह अवस्था गौरव की अनुभूति करने वाला है। इसी से हमारी सृष्टि है।
उन्होंने सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने, मुश्किल दिनों में स्वच्छता का ख्याल रखने, दिनचर्या को सामान्य रखने, खानपान पर ध्यान देने, यौन उत्पीड़न के मामलों का साहसपूर्वक सामना करने, गुड टच और बैड टच को समझने की बात कही।
ओपेन सेशन में डॉ बजाज ने छात्राओं, बच्चों की माताओं और शिक्षिकाओं के सवालों का जवाब दिया।
मंच संचालन दीपिका तिवारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सोनम खातून ने किया।
इस अवसर पर बच्चों की माताओं मे सुनीता गुप्ता, समिता कुलावी, सरिता कुमारी, रंजू देवी, पूजा कर्ण, अर्चना भारती, बबीता देवी, मधुलता आदि उपस्थित थीं।