रांची: ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के 100 साल पूरा होने पर झारखंड की राजधानी रांची गुदड़ी मे ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश सह इंडिया इस्लामिक कल्चरल के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी, जमीअतुल कुरैश के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युसूफ कुरैशी, झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरैश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी का भव्य स्वागत वार्ड 17 के पूर्व पार्षद मोहम्मद सलाउद्दीन उर्फ संजू ने गुदड़ी में किया। उन्हें शॉल, बुके और माला पहनकर स्वागत किया गया और साथ ही ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के 100 साल पूरा होने पर केक काटकर भी बधाई दी। इस मौके पर समेत कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर जमीअतुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा कि जल्द ही रांची में आधुनिक स्लॉटर हाउस बनाया जाएगा। झारखंड सरकार सिर्फ एनओसी दे जमीअतुल कुरैश खुद से एक आधुनिक स्लॉटर हाउस जल्द से जल्द बनाएगा । इस मौके पर पूर्व पार्षद सलाउद्दीन उर्फ संजू, लीलू अखाड़ा के प्रमुख सज्जाद, महानगर मोहर्रम कमेटी सचिव रज्जी उर्फ राजा ,पूर्व कुरैशी पंचायत सदर पप्पू , कुकू , छोटू , साद,एजाज, नईम, असलम पूर्व पार्षद, इमरान रजा अंसारी, आलो ,नदीम ,मन्ना, आजाद कुरेशी ,खलील समेत कई लोग मौजूद थे