रांची : एमएचटी और cry अमेरिका के सहयोग से रांची, झारखंड में “तीव्र शहरी विकास में आवास और भूमि अधिकार चुनौतियों को नेविगेट करना” एक कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आवास और भूमि अधिकारों का पता लगाना, पीएमएवाई के प्रभाव का आकलन करना, रांची की भूमि स्वामित्व चुनौतियों से निपटना और सर्वोत्तम प्रथाओं की पहचान करना है। एक समावेशी कार्यशाला सरकारी अधिकारियों, सामुदायिक नेताओं, शोधकर्ताओं और लाभार्थियों को सहयोगात्मक समाधान के लिए आमंत्रित करती है। कार्यकर्म मैं स्वागत भाषण सिराज हिरानी ,सीनियर प्रोग्राम मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट, महिला हाउसिंग ट्रस्ट , पूर्वा कुमारी, सुजाता कुमारी ,महिला हाउसिंग ट्रस्ट ने किया। इसके बाद टेक्निकल सत्र का आयोजन किया गया जिसमें हर्षल गज्जर, सीनियर एसोसिएट इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर हुमन सेटेलमेंट्स ने अपनी बातों को रखा ।कार्यक्रम परिचर्चा में राम राजू मारेला, राजन कुमार ,संजीव विजय वर्गीय, अमित कुमार राज्य संयोजक ,एक्वापंप ने अपनी बातें रखी । सुकृति देवी लाभार्थी ने भी कार्यक्रम में अपनी बात को रखा। अर्कजा सिंह,सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च ,रूपेश कुमार सिंह सब रजिस्टार ,अरविंद यूनानी ,परिमल कुमार पोद्दार ,अमृता कच्छप ,नितिन मैकवान ,प्रोग्राम मैनेजर महिला हाउसिंग ट्रस्ट समेत कई लोग मौजूद थे।