आलिम फाजिल की सरकार हैदराबाद नहीं जाएगी तो क्या अयोध्या जाएगी ,भाजपा नेता अमर कुमार बऊरी यह सरकार पूरी तरह से टूरस्टी करण को बढ़ावा देने वाली, यह सरकार आदिवासियों को ठगने वाली, मूल रूप से अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार ,युवाओं को ठगने वाली महिलाओं को ठगने वाली पूरे झारखंड को लूटने वाली सरकार थी ,अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार या आलिम फाजिल की सरकार थी, इसका जाना और रामलाल के विराजमान होने के कुछ ही दिनों के बाद इस सरकार ने अपनी अंतिम सांस ली है,आने वाला समय इस राज्य में जनता की सरकार आएगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी, टूट तो महागठबंधन में है, झारखंड के हितैषी जनप्रतिनिधि है जो भला चाहता है, जो इतने कष्ट के बाद इतनी लाठियां खाने के बाद इतना केस खाने के बाद सरकार के भ्रष्टाचार को हम लोगो ने उजागर किया , जिसका परिणाम हुआ,की सरकार गिरी है , वापस फिर उसी आलिम फाजिल के हाथ में चली जाए, और इससे संसाधनों का जो भी जल जंगल जमीन है उसका हक व ले ले हम लगातार जनता के संपर्क में है , हम भी विधानसभा के सदस्य हैं , सत्ता पक्ष जो अभी निवर्तमान हो गया है, वाह निवर्तमान ही रहे और राज्य के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने 2024 में इस सरकार का विधायक तय है, 2024 में विदाई हो जाएगी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अभागा कहा, काफिले पर पत्थर चल गए बिहार गए उससे पहले सरकार गई, झारखंड का नाम लिया और झारखंड से हेमंत सोरेन गए या, आलिम फाजिल नहीं चलेगा यहां मोदी जी चलेंगे।