पटना : कप्तान आशू मलिक (11 अंक) के लगातार छठे सुपर-10 के दम पर दबंग दिल्ली ने शनिवार को यहां पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के 92वें मुकाबले में यूपी योद्धाज को 36-27 से हरा दिया। दबंग दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है जबकि यूपी योद्धाज को लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा है। यूपी योद्धाज के लिए गगन गौड़ा (12 अंक) ने अपना सुपर-10 लगाया जबकि सुमित ने हाई-5 पूरा किया। दबंग दिल्ली के 16 मैचों में 10वीं जीत के बाद अब 59 अंक हो गए हैं और टीम ने तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। यूपी योद्धाज को 16 मैचों में 12वीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम 11वें नंबर पर है।
इस मैच में दबंग दिल्ली जीत की हैट्रिक और यूपी योद्धाज लगातार सात हार के बाद अपनी पहली जीत की तलाश में उतरी। ‘डुबकी किंग’ परदीप नरवाल चार साल बाद पटना में अपना पहला मैच खेलने मैट पर उतरे। दोनों टीमों ने धीमी शुरुआत की और ऐसे में उनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पांचवें मिनट में आशू मलिक ने सुपर रेड लगाकर दबंग दिल्ली के लिए अंक लेना शुरू कर दिया। सातवें मिनट तक दबंग दिल्ली और यूपी योद्धाज 5-5 की बराबरी पर थी। 10वें मिनट तक दबंग दिल्ली 9-5 का स्कोर करके चार प्वॉइंट की लीड के साथ आगे निकल चुकी थी। इसके बाद आशू मलिक ने अगले ही मिनट में सुपर रेड के साथ यूपी योद्धाज को ऑल आउट करके दिल्ली के स्कोर को 13-6 तक पहुंचा दिया। हालांकि गगन गौड़ा ने 12वें मिनट में सुपर रेड के साथ यूपी योद्धाज के लिए तीन प्वॉइंट अर्जित कर लिए। 15वें मिनट तक दबंग दिल्ली को सात प्वॉइंट की लीड मिल चुकी थी। दबंग दिल्ली रेड के साथ-साथ डिफेंस में भी लगातार अंक ले रही थी और हाफ टाइम तक सात प्वॉइंट की लीड को बरकरार रखते हुए उसने 20-13 का स्कोर कर लिया। रिकॉर्ड ब्रेकर परदीप नरवाल पहले हाफ में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हाफ टाइम के बाद आशू मलिक ने 23वें मिनट में सुपर रेड लगा दी और दिल्ली की बढ़त को बरकरार रखी। इसके बाद उन्होंने अपनी अगली ही रेड में इस सीजन का अपना 10वां, पीकेएल करियर का 15वां और लगातार छठा सुपर-10 पूरा कर लिया। 25वें मिनट में परदीप ने आखिरकार डुबकी लगाकर अपना खाता खोला। इसके बावजूद दबंग दिल्ली की टीम मैच के 30वें मिनट तक 26-19 से आगे थी।
यूपी योद्धाज के लिए सिर्फ गगन गौड़ा ही चल रहे थे और उन्होंने 33वें मिनट में बोनस लेकर इस सीजन का अपना पहला सुपर-10 लगा दिया। डिफेंस में लगातार गलती के कारण यूपी योद्धाज मुकाबले में पिछड़ती जा रही थी और दबंग दिल्ली ने 35वें मिनट में आठ प्वॉइंट की लीड बना ली। अगले ही मिनट में यूपी योद्धाज एक बार फिर से ऑल आउट हो गई और दिल्ली ने 10 प्वॉइंट की लीड के साथ 33-23 का स्कोर कर लिया। अगले ही मिनट में यूपी के लिए सुमित ने और फिर दिल्ली के लिए योगेश ने अपना हाई-5 पूरा कर लिया।
अंतिम मिनटों के खेल में दिल्ली की दबंगई जारी रही और टीम लगातार प्वॉइंट लेती रही। दबंग दिल्ली की टीम ने नौ प्वॉइंट की लीड को अंतिम मिनटों तक बरकरार रखते हुए 36-27 के स्कोर के साथ इस सीजन में यूपी योद्धाज को दूसरी बार हरा दिया। दबंग दिल्ली ने अब अपना अगला मुकाबला अपने होम लेग में खेलेगी।