रांची। लैंड स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नौवां समन भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम से 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ होगी। पिछले दिनों सीएम से उनके आवास पर 20 जनवरी को ईडी की टीम पूछताछ की थी। 20 जनवरी को करीब साढ़े सात घंटे तक ईडी की टीम ने सीएम आवास पर सीएम से पूछताछ की थी। उसी दौरान सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली थी कि पूछताछ पूरी नहीं हुई थी। उसी वक्त ईडी ने रविवार के दिन पूछताछ के लिए समय मांगा था, लेकिन सीएम इसके लिए तैयार नहीं हुए थे। उन्होंने कहा था कि बाद की तारीख रख ली जाए। अब ईडी ने पत्र भेजकर स्पष्ट कर दिया है कि सीएम हेमंत सोरेन से 27 से 31 जनवरी के बीच दोबारा पूछताछ होगी। सीएम को अब इन 5 दिनों में से किसी एक दिन को चुनना