रांची। फ्रेंड्स ऑफ विकर्स सोसाइटी के द्वारा जरूरतमंद छात्राओं के दरमियान स्वेटर वितरित किया गया।
शर्दियों के मौसम में बच्चे स्कूल यूनिफार्म के तौर स्वेटर नहीं रहने के कारण स्कूल से गैरहाजिर रहते है। जिससे ड्रॉप आउट का खतरा बना रहता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए फ्रेंड्स ऑफ विकर्स सोसाइटी, रांची के वार्ड 11 के कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला स्थित अल कुरैश तालीमी मिशन स्कूल में करीब 50 से अधिक छात्र छात्राओं के बीच स्वेटर का वितरण किया । इस दौरान स्कूल के छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। इस मौके पर फ्रेंड्स ऑफ सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद, सचिव सोहेल अख्तर, सदस्य इम्तियाज अहमद और सोहेल सहित जमीअतुल कुरैश पंचायत कांटा टोली कुरैशी मुहल्ला के अध्यक्ष गुलाम गौस कुरैशी पप्पू , महासचिव परवेज कुरैशी, गुलाम जावेद ,ताजमुल कुरैशी, आफताब कुरेशी, फरहाद कुरैशी एवं अल कुरैश तालीमी मिशन स्कूल की प्रिंसिपल अमीना कच्छी, जेसिंटा कुल्लू , सबीहा, नगमा, सादिया, मुस्कान ,अनम, तन्वी सभी शिक्षाएं उपस्थित थी।