रांची: मकतब जैबुननिशा आजाद बस्ती फूल बागान रांची की तालिमी मुजाहिरा और जलसा का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि कारी शरियत मुफ्ती अनवर कासमी थे और वेलफेयर सोसाइटी के कारकून और मस्जिदे जैबुन्निसा के सदर कमर सिद्दीकी इसके सरपरस्त थे। इसमें बच्चों ने बहुत ही अच्छा मुजहेरा किया । तकरीर में फर्स्ट आने वाले बच्चों का नाम मोहम्मद फहद आलम और फर्स्ट अल्बिया मुमताज , सेकेंड मोहम्मद रूहान आलम और मोहम्मद अम्मार , थर्ड स्थान अतहर इमाम रहे है। छोटे-छोटे बच्चों की 10 दुआओं की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनाया असद, सेकेंड स्थान वानिया फातिमा, तृतीय स्थान यसरा कायनात ने हासिल किया । 40 हदीस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहम्मद साकिब, दूसरा स्थान मोहम्मद तौहीद ,तीसरा स्थान मोहम्मद वहाब अर्सलान ने हासिल किया।20 हदीस के मुकाबले में पहला स्थान अलीना फिरदौस, दूसरा स्थान अल्फिया परवीन तीसरा स्थान लाइबा कायनात ने हासिल की।बच्चों ने मुकलमा में दहेज और समाज की बुराई पर एक चर्चा की जिसमें मोहम्मद रूहान आलम, मोहम्मद फहद आलम ,मोहम्मद अरहान, अबू जैद ,असद आलम ने प्रतियोगिता जीती। हाफिज मोहम्मद सादिक तहसीन नदवी ने कहा कि यही बच्चे आगे चल कर दीन के रहबर बनेंगे और देश-प्रदेश और समाज मे इंसानियत का पैगाम फैलाएंगे और वही मुख्य अतिथि मुफ्ती अनवर कासमी ने बच्चो से कहा कि दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी हासिल कीजिये जिससे इंजीनियर, डॉक्टर, ऑफिसर, जज बना जा सके जिससे हक़ के साथ इंसाफ करो और अपनी काबिलियत से लोगो को फायदा पहुचाओ जिससे आपको दुनिया मे भी कामयाबी मिलेगी और आख़िरत में भी कामयाबी मिलेगी।
मस्जिद जैबुन्नीसा के सदर कमर सिद्दीकी ने बच्चों की हौसला अफजाई की और जो बच्चें मकतब नही आते उनके माँ-बाप को आपने बच्चों को मकतब भेजने को कहा जिससे दीन घर तक पहुचे यही बच्चें हमारा मुस्तकबिल है । इसकी संचालन हाफिज मोहम्मद तहसीन ने किया। दिनियात मकतब ने प्रोग्राम को आखिरी अंजाम तक पहुंचाया।