रांची। क्रिसमस स्पेशल के मौके पर फ्रेंजी डांस स्टूडियो है यह इंस्टीट्यूट
2015 से रांची में चल रहा है । यह फ्रेंजी डांस इंस्टीट्यूट हमेशा छात्रों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित करता चला आ रहा है। क्रिसमस के मौके पर भी विशेष प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें दो श्रेणियों में डांस और फैशन शो का आयोजन किया गया। इसमें एक से बढ़कर एक छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। सीनियर – प्रथम आकाश गोराई, द्वितीय चारू सिंह, तृतीय अनुष्का
जूनियर – प्रथम तनुश्री, द्वितीय अश्वित, तृतीय अंकिता मिंज । फैशन शो में – प्रथम सरिता कुमारी, द्वितीय शशांक शेखर थे। वहीं इस सफल आयोजन में
रांची नगर निगम की सहायक लोक चिकित्सा पदाधिकारी मुख्य अतिथि डॉ. किरण और जज राहुल राज, राम सोनी आदि मौजूद थे।