रांची: सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने इदरीसिया तंजीम स्कूल में अति गरीब लोगों को ठंड से बचने और राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राहत प्रोजेक्ट के अंतर्गत 100 गरीबों को कंबल दिया। एसबीएफ के राज्य संयोजक सोहैल अख्तर ने कहा कि एसबीफ प्राकृतिक आपदा या गैर प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों में के कई स्थानों पर जन जागरूकता अभियान , प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकम्प आदि में लोगो की मदद करता रहा है। अभियान के तहत रक्तदान शिविर, यातायात नियम प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर समाज के अमीर और संपन्न लोग एसबीएफ को अपना सहयोग दे तो 100 कंबल की जगह 1000 कंबल बांटने का लक्ष्य है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इदरिसिया तंजीम स्कूल के सेक्रेटरी हाजी उमर, स्कूल की प्राचार्य नाजिया जी, स्कूल के शिक्षक गण, आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज़ गद्दी, एसआई ओ के नय्यर रहमान, के साथ ही जमाअत ए इस्लामी रांची के अमीर मुकामी मतलूब अहमद सदस्य ज़ियाउल इस्लाम की निगरानी में हुवा।