Ranchi : झारखंड में विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए पेड़ों की जमकर कटाई हुई है. पेड़ों की जितनी कटाई हुई है, उसके तुलना में नए पौधे भी नहीं लगाए गए. राजधानी रांची में ही चल रहे प्रोजेक्ट के लिए 71 हजार से अधिक पेड़ काट तो दिए गए, लेकिन लगाए गए सिर्फ 15 हजार पौधे ही. यानी जितने पेड़ों की कटाई हुई, उस अनुपात में सिर्फ 20 प्रतिशत पौधे ही लगाए गए. अब तक पेड़ों की कटाई की क्षतिपूर्ति के लिए 80 प्रतिशत पौधे नहीं लगाए जा सके हैं.