राँची: अल्पसंख्यकों व मोमिनों के ज्वलंत मुद्दों व समस्याओं को लेकर मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की और उन्हें 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा। नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली ने अल्पसंख्यकों व मोमिनों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए कहा कि झारखण्ड में मोमिनों को राजनीतिक में उचित भागीदारी दी जाए। अल्पसंख्यकों के शिक्षा एवं विकास से जुड़े बोर्ड, आयोग, निगम एवं समितियों का अविलंब गठन किया जाए। अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों की मूलभूत सुविधाओं का समाधान करते हुए इन्हें अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान की मान्यता के स्टेटस प्रदान किया जाए एवं वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त कर वित्त सहित किया जाए। झारखण्ड में मोमिनों की आबादी लगभग 15% है,जिनकी आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति दयनीय है। मोमिन की स्थिति में सुधार के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं में उचित भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सभी तरह की नियुक्तियों में विशेष छूट व सुविधा दी जाए। बुनकरों की समस्याओं के समाधान के लिए बुनकर आयोग का गठन किया जाए।मॉबलिंचिग में मारे गए लोगों के परिवारों के जीवन यापन की समुचित व्यवस्था की जाए तथा शांति एवं स्वच्छ वातावरण में समुचित विकास के अवसर प्रदान किया जाए। उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों में अविलम्ब नियुक्ति की जाए तथा झारखंड में उर्दू अरबी विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए । झारखंड में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 27% किया जाए एवं पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित अल्पसंख्यक को आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जाए। अल्पसंख्यकों के अधिकारों और कल्याण से संबंधित कानूनों के कार्यक्रम ,नीतियों और समीक्षा कार्यान्वयन को विकसित करने के लिए एक समर्पित अल्पसंख्यक विभाग का गठन किया जाए। राज्य के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तक एवं अन्य सुविधाएं देने की प्रक्रिया की जटिलताओं को दूर किया जाए एवं सभी जिलों में अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण किया जाए।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपरोक्त सभी मामलों के समाधान हेतु उचित कार्यवाई का आश्वासन कराया। मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल में मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव सगीर अंसारी, रांची जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद, यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश महासचिव शाहबाज अहमद,नौशाद अंसारी, रेशमा बेगम आदि शामिल थे।