रांची – अमर शहीद शेख भिखारी समारोह समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आज धुर्वा स्थित ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात की।
समिति के प्रतिनिधियों ने श्री आलम से मांग की कि शहीद मैदान के समीप अमर शहीद शेख भिखारी मीनार का निर्माण कराया जाए इस निर्माण कार्य में माननीय मंत्री के द्वारा सहयोग प्राप्त हो। समिति की मांग पर गौर फरमाते हुए आलमगीर आलम ने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता वीर अमर शहीद शेख भिखारी के निर्माण में हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता वीरों को सम्मान निश्चित रूप में मिलना चाहिए हमारी सरकार स्वतंत्रता वीरों के प्रति कृतज्ञता है।
समिति के सदस्य ऐनुल हक व शेख मंजुल ने कहा कि अमर शहीद शेख भिखारी देश के गौरव हैं इनका स्मारक बनने से राष्ट्रीय गौरव बढ़ेगा।
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक सह प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि ने कहा कि शेख भिखारी स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांति वीरों में एक और ठाकुर विश्वनाथ शाही के मंत्री थे। जिनके तलवार की धार देख ब्रिटिश हुकूमत घबड़ाती थी। देश की सामाजिक व हमारी सांझी विरासत को बल मिलेगा।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र कांत महतो, अब्दुल जब्बार अंसारी, हकीम नाज ,खुर्शीद आलम ओवैस आजाद, राजेश्वर सिंह यादव सहित अन्य प्रमुख थे।