लोहरदगा : गुरूवार को सदर प्रखंड के बगरू गांव की रहने वाली सोनम देवी को सदर अस्पताल में डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान एक यूनिट ब्लड की कमी बताया गया परिजन तत्काल ब्लड की व्यवस्था के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता आसिफ कुरेशी से संपर्क किया गया आसिफ जी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता मोहसिन अंसारी से बात की और फिर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता मोहसीन अंसारी ने पहल करते हुए ब्लड बैंक जा कर एक यूनिट ब्लड डोनेड किया और मरीज का जान बचाया।
मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता मोहसीन अंसारी ने कहा कि सभी नौजवानों को ब्लड देना चाहिए। रक्तदान का अर्थ सिर्फ खुद के दान से नहीं होता बल्कि रक्तदान से अभिप्राय किसी जरूरतमंद को जीवन के दान से है, साथ ही आप जरूरतमंद व्यक्ति और उसके परिवार वालों को खुशियाँ भी दान में देते हो. इससे आपको ऐसी खुशी मिलती है जिसे बयाँ नही किया जा सकता. इस अहसास को व्यक्ति तभी अनुभव कर सकता है जब उसने किसी के लिए रक्तदान किया हो. सोचों कि अगर हमारे सामने कोई व्यक्ति अपनी मौत से लड़ रहा होता है और आप उसके जीवन को बचाने में उसकी सहायता करते हो तो सोचो की आपको कैसा अनुभव होगा. आप उसी वक्त नींद से जाग जाते हो और आपको जीवन का असली महत्व समझ में आता है.