रांची : लीजेंड्स लीग के नए सीजन का आगाज 18 नवंबर से होने जा रहा है. यानी वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के एक दिन पहले से टी20 टूर्नामेंट में देश और दुनियाभर के बड़े दिग्गज खेलते हुए दिखेंगे. इस बीच आयोजकों की ओर से खास प्लान बनाया गया है. टी20 लीग मौजूदा सीजन की बात करें, तो कुल 6 टीम लीग में उतर रही हैं. पहली भिड़ंत इरफान पठान की अगुआई वाली भीलवाड़ा किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिल्टस से होगी. लीजेंड क्रिकेट लीग इंडिया कैपिटल के खिलाड़ी एश्ले नर्स और मनीष राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस लीग में कई बड़े-बड़े खिलाड़ी जो क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं वह भाग लेंगे उन्होंने कहा कि मैच का टिकट पेटीएम इंसाइडर में सस्ते दामों में दर्शकों के लिए उपलब्ध है।