अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को समन भेजा है। शुक्रवार को भेजे गये समन में ईडी ने पूछताछ के लिए नौशाद आलम को 22 नवंबर को रांची स्थित जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।
मामला ईडी के महत्वपूर्ण गवाह विजय हांसदा से जुड़ा हुआ है। विजय हांसदा ईडी के सामने दो बार अवैध खनन मामले में दो बार गवाही दे चुका है, उसके बाद वह गवाही से मुकर गया। यहां यह भी बताना जरूरी है कि विजय हांसदा बिना ईडी के समन के ही ईडी कार्यालय गवाही देने पहुंच गया था।
बता दें कि जिस मामले में एसपी नौशाद से पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है, वह 1000 करोड़ रुपये के का वही अवैध खनन मामला है जिसमें पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, बच्चू यादव, पशुपति यादव व कृष्णा साहा का ट्रायल चल रहा है।