रांची :जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची प्रवीण प्रकाश द्वारा आज दिनांक 09 नवंबर 2023 को ओरमांझी क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड, बिना परमिट, प्रदूषण प्रमाण, बिना लाइसेंस, सवारी गाड़ी में क्षमता से अधिक यात्री बैठाने एवं वाहन संबंधी अन्य कागजातों की जाँच जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा की गई।
जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश द्वारा त्योहारों को देखते हुए बसों की विशेष जांच की गई। त्योहार को लेकर बड़ी संख्या में लोग सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुँच सके, इसे लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी ने क्षमता अनुसार सवारियों को वहां में बैठने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी वाहन स्वामी/चालक वैद्य दस्तावेज के साथ वाहन का परिचालन करें।।
वाहन जांच के दौरान कुल 133 वाहनों की जाँच की गई। कार्यालय कर्मियों द्वारा बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की जाँच की गई, जिसमें 19 वाहनों के कागजात सही नहीं पाए गए। कुल 19 वाहनों (मालवाहक वाहनों, हाइवा, सवारी वाहन) से 2 लाख 17 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी वाहन स्वामियों/चालकों से अनुरोध किया है कि वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं एवं वाहन संबंधित सभी कागजात अद्यतन रखें। साथ ही वाहनों में लदान क्षमता के अनुसार ही परिचालन करें। सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है।