रांची: मेडिकाना नर्सिंग होम का पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, पूर्व अंजुमन अध्यक्ष इबरार अहमद द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मेडिकाना नर्सिंग होम की व्यवस्थाओ का जायज़ा लेते हुए इसे जनपद के विकास में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि बिजुपाडा और आसपास के लोगो को बेहतर इलाज की व्यवस्था मिल सकेगी।रविवार को बिजुपाडा खलारी रोड स्थित सिब्ना उरांव कांप्लेक्स में मेडिकाना नर्सिंग होम का विधि विधान के साथ पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, पूर्व अंजुमन अध्यक्ष इबरार अहमद द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री इबरार अहमद ने कहा कि आज के दौर में स्वास्थ्य सुविधाओं की बहुत ज्यादा जरूरत है। जब हमें अपने घर के नजदीक ही बेतहरीन मेडिकल सुविधाएं मिलने लगती हैं, तो हमारी काफी समस्याओं का समाधान हो जाता है।
संचालक डॉ तलहा और डॉक्टर हनीफ ने बताया कि नर्सिंग होम में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ओटी है। जहाँ पर सभी तरह के ऑपरेशन की व्यवस्था है। साथ ही कुशल चिकित्सको द्वारा मरीज़ों के लिये ओपीडी की भी व्यवस्था हैं।अस्पताल में भर्ती मरीज़ों के लिये सभी तरह की जांचों एव उपचार के लिये बेहतर व्यवस्था है। मरीज़ों को भर्ती करने के लिये आधुनिक व्यवस्थाओ से लैस यह नर्सिंग होम है। चौबीसों घण्टे मैटरनिटी के लिये कुशल चिकित्सकों के अलावा दक्ष स्टाफ की तैनाती रहेगी। इस नर्सिंग होम में 10 बेड, इमरजेंसी वार्ड है। नर्सिंग होम में सभी टॉप डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। जिनमे महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमृता कुमारी जमशेदपुर, एमडी मेडिसिन डॉक्टर आरिफ तौहीद रांची, बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इमरान रांची, एमएस रिम्स डाक्टर अरविंद कुमार, एमडी एस एम एस डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर सैयद हेदायतुल्ला एमडी पीजीडीएफएम, बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विश्वनाथ भ्रमाचारी, एमडी रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर इश्तियाक अहमद, डॉक्टर स्वाती लाल अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा इको, इसीजी, एक्सरे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, नेबुलाइजेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। इस मौके पर केंद्रीय सदस्य झामुमो सरोज देवी, डॉक्टर ताल्हा, मो हनीफ, मुफ्ती रहमत, मो शकील, मुगीर अंसारी, सिबना उरांव, भोनू सिंह, बिरसा उरांव, युनुस अंसारी, शाकिर अंसारी, समाजसेवी मतिउर्रहमान, अमजद हुसैन, सिंगतुल्लाह, हाजी नवाब, खालिद समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।