आज दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को सेन्हा प्रखंड का अर्रू ग्राम निवासी बिरसमुनि उरावइन पति राजकुमार उराव, को डॉक्टरों को सलाह पर एक यूनिट B+ ब्लड की तत्काल आवश्यकता पड़ी और जरूरतमंदो ने युथ कांग्रेस से मदद की गुहार लगाई , इसकी जानकारी मिलते ही जिला उपाध्यक्ष गुलाम जीलानी की पहल पर युवा कांग्रेस के मनिया क़ुरैशी ने अपना साथी रिजवान कुरैशी बुला कर बिरसमुनि उरावइन को मौके पर एक यूनिट B+ पॉजिटिव रक्तदान कर जरूरतमंद कि मदद की और जीवनदान देने का कार्य किया जिला उपाध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा कि रक्त दान महा दान है,किसी को डरना नही चाहिए सभी को रक्तदान करना चाहिए युवा कांग्रेस हमेशा से जरूरतमंदो कि मदद करता रहा है सुरक्षित रक्त की जरूरत हर जगह है। इलाज के दौरान अक्सर सुरक्षित रक्त महत्वपूर्ण होता है। यह जीवन को बचाने वाली चिकित्सिय जरूरतों में से एक है। सभी प्रकार की आपात स्थितियों (प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना, सशस्त्र संघर्ष,रोग, अत्यधिक रक्त स्राव आदि) के दौरान घायलों के इलाज के लिए रक्त भी अहम है और मातृ और नवजात देखभाल में एक आवश्यक, जीवन रक्षक भूमिका है। इसी रक्त के महत्व और रक्तदान के महत्व को सभी को समझना चाहिए और प्राणिमात्र कि भावना का विकास करना चाहिए ।रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती है आप जिंदगी को बचाते है जब रक्तदान करने जाते हैं। मौके पर जिला महासचिव इमरोज़ अंसारी सचिव सुहेल अख्तर दिपेश उराव अंकित तिग्गा मनिया क़ुरैशी रघु उराव अफजल जानु उपस्थित थे।