इटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़गांव रंजीत होटल के पास दो केटीएम बाइक पर सवार कुल छह अज्ञात अपराधियों के द्वारा होटल के पास बैठे तीन लोग जिस्म क्रमशः राम प्रसाद सिंह उर्फ भोमां सिंह पिता चंद्र मोहन सिंह गड़गांव इटकी एवं दूसरा दीपक सिंह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह पता गड़गांव इटकी एवं तीसरे नरेश महतो पिता बालेश्वर महतो ग्राम भंडारा इटकी इन तीनों लोगों पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना की गई है जिसमें राम प्रसाद सिंह के बाएं पैर एवं दाहिने कमर में गोली लगी है दूसरे दीपक सिंह को भी बाय पर के कमर में गोली लगी है तथा नरेश महतो के सर में गोली लगी है तीनों को इलाज हेतु पंडरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है वर्तमान में स्थिति सामान्य है।
ज़ख़्मी नरेश महतो के अनुसार उसके पड़ोसी ने खिड़की खोलने के विवाद को लेकर इस घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिलवाया है।
उक्त संदेही से गहन पूछताछ चल रही है। घटना के बाद प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे जसलोक अस्पताल अस्पताल में शिवसेना के लोग भी जुटे