12 से 16 अक्टूबर तक मोराबादी मैदान में एक्सपो लगाया गया है, जेसीआई राँची के द्वारा आयोजित एक्सपो उत्सव के तीसरे दिन मोराबादी में ग्राहकों की भारी भीड़ थी। सभी लोगो एक्सपो में आने को लेकर काफी उत्सुक थे। स्टॉल धारक काफ़ी खुश नज़र आए और उनको अच्छा कारोबार मिल रहा है।
आज सुबह राजीव कुमार गुप्ता TedX, नीरज कुमार एवं विष्णु जालान के द्वारा संत थॉमस स्कूल, मनन विद्या स्कूल एवं सरला बिरला यूनिवर्सिटी के बच्चों को सफलता के गुर सिखाए एवं बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे। ट्रेनिंग के बाद बच्चों को एक्सपो से परिचित कराया गया, और बच्चो ने भी सब कुछ अच्छे से देखा और फिर एम्यूजमेंट पार्क में बने बच्चों के लिए ’फनगोला’ का भी आनंद लिया।
इसके अतिरिक्त हर दिन एक्सपो में लोगों के लिए कुछ ना कुछ इवेंट होते रहे है। शनिवार को एक्सपो में हेल्दी बेबी एंड मॉम शो और वॉइस ऑफ एक्सपो का आयोजन किया गया।
आज हेल्दी बेबी एंड मॉम शो में उम्र 0-1 वर्ष में सामर्थ टोप्पो मॉम प्रियांशु केरकेट्टा, उम्र 1-2 वर्ष अद्विका अग्रवाल मॉम प्रतीका अग्रवाल एवं उम्र 2-3 वर्ष में सायरा मश्करा मॉम नीमा मस्कारा ने खिताब अपने नाम किया। आज एक्सपो उत्सव में वॉइस ऑफ एक्सपो का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वॉइस का 7 से 14 वर्ष में अनुभव, आयुष, समायरा, 15 से 18 वर्ष में अद्विका, अमन, काव्या एवं 19 वर्ष से बड़े बच्चों में सुनिध, मोहम्मद जाकिर एवं मोहित 1st, 2nd एवं 3rd हुए।
आज एक्सपो में मिडनाइट कार्निवाल का भी आयोजन किया गया, जिसमें रांची के लोगों ने रात 12:00 बजे तक खरीदारी की एवं कार्निवल में फैशन शो के साथ साथ बॉलीवुड सिंगर रोहन पाठक एवं उनके टीम के द्वारा लाइव बैंड ने सभी का दिल जीता।
आज एक्सपो में बच्चों के लिए सुबह 11:00 बजे से पेंटिंग कंपटीशन, उसके बाद बच्चों के लिए 3:30 बजे से फैंसी ड्रेस कंपटीशन एवं शाम 5:30 बजे से एक्सपो धनक धिन धा डांस कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा जो भी बच्चे इस कंपटीशन में भाग लेना चाहते हैं वह समय से एक्सपो पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस वर्ष एक्सपो में अपना घर में लोग अपने सपनों का घर भी खरीद सकते है एवं इसके साथ ही साथ आपको अपने घर के लिए कुछ भी खरीदना हो तो उन्हें एक्सपो में सब कुछ मिल जाए ऐसा ध्यान रखा गया है। इसके बाद एक्सपो में फर्नीचर जोन है जहाँ आपको अपने घर के लिए सस्ता अच्छा फर्नीचर आइटम भी खरीद सकते हैं।
यह जानकारी एक्सपो मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी एवं जेसीआई राँची के प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने दिया।