रांची: बरियातू स्थित मदरसा पाम इंटरनेशनल स्कूल में फ्री मेडीकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप में फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक सर्जन,आई स्पेशलिस्ट ,चाइल्ड स्पेशलिस्ट ,डेंटिस्ट समेत कई डॉक्टर बैठे। इस मेडिकल कैंप में रांची में भारी बारिश के बावजूद 150 मरीज इलाज के लिए आए ,जिन्हें इस मेडिकल कैंप में मुफ्त में दवा और जांच की गई। रांची का फिलहाल चारों तरफ डेंगू, मलेरिया, बुखार की बीमारी फैली हुई है ।इस तरह के मेडिकल कैंप से आम लोगों को मदद मिलती है। इस मेडिकल कैंप में बरियातू नौजवान कमेटी के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस मौके पर सुकून फाउंडेशन के संस्थापक तनवीर खान, असीम इमरान ,बरियातू जमा मस्जिद के सदर,शादाब खान ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस ,सल्लू खान रिम्स प्रभारी आजसू पार्टी, मकसूद आलम, अशरफ हुसैन, आफताब आलम ,महताब आलम, शाहिद अनवर, नईम अहमद, फैज खान आजसू पार्टी,इम्तियाज़ खान, अशफाक अहमद इस मेडिकल कैंप को सफल बनाने में योगदान दिया । डॉ मोहम्मद सैफुल इस्लाम सीनियर रेजिडेंट रिम्स,डॉक्टर प्रभाकर नारायण सीनियर सर्जन रिम्स ,डॉक्टर एम मोहम्मद रियाज एसजी आई अस्पताल और एसजी हॉस्पिटल के सएलपैरामेडिकल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।