रांची: होटवार जेल में घटित घटना को लेकर रहमतुल्लाह अंसारी के परिवार ने अल्पसंख्यक आयोग से न्याय की गुहार लगाई। जानकारी होगी 13 सितंबर को होटवार में रहमतुल्लाह अंसारी की मौत हो गई थी इस मामले पर उनके पिता शाहजहां अंसारी और उनके परिजन न्याय की गुहार लगाने लगते हुए अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम और सदस्य वारिस कुरैशी को उनके आवास को एक ज्ञापन सोपा। झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि परिजनों ने एक आवेदन दिया है , जिसमें उन्होंने हत्या की अंदेशा जताया है ।अल्पसंख्यक आयोग इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच करेगी और आयोग की एक टीम होटवार जेल जाकर इसकी जांच करेगी। जांच की रिपोर्ट झारखंड सरकार को सौंपा जायेगा और रिर्पोट अनुसार कार्रवाई होगी। बता दे रहमतुल्ला अंसारी की मौत होने के बाद कांके चौक में काफी हंगामा हुआ था । लगातार रहमतुल्ला अंसारी के परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। अभी तक या पता नहीं चल पाया है कि रहमतुल्ला अंसारी की हत्या हुई है या रहमतुल्लाह अंसारी ने आत्महत्या किया है। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है।