आज गुलाबी नोट की आखिरी रात है।
आज रात सब जगह गुलाबी नोट खोज लीजिए, परसों से 2000 का गुलाबी नोट, बस एक कागज का टुकड़ा रह जाएगा। सितंबर का महीना खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन ही बचा हुआ है और इसके साथ ही गुलाबी नोट भी अब दो दिन का ही मेहमान है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सर्कुलेशन से बाहर कर दिए गए 2000 के नोट को बैंक में जमा करने या फिर नोटों को बदलने के लिए 30 सितंबर तक की डेडलाइन दी गयी है. इसके बाद ये नोट महज कागज के एक टुकड़े के अलावा कुछ नहीं होगा. इसलिए अगर आपके पास भी ये गुलाबी नोट है तो जल्दी करे और आज ही अपने नजदीकी बैंक में जाकर इन्हें जमा कर दें, क्योंकि अब पेट्रोल पंप समेत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने दो हजार के नोट स्वीकार करने से मना कर दिया है.