साहिबगंज:-फरियादियों की फरियाद संबंधित थाना में सुने जाने के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के निर्देश के बावजूद रोजाना उनके जनता दरबार में लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है। एसपी से न्याय की लोगों में ऐसी उम्मीद जगी है कि सभी उनसे मिलकर ही अपनी व्यथा सुना रहे हैं।सोमवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में एसपी के जनता दरबार में एक बार फिर फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान एसपी ने गंभीरता पूर्वक सभी की फरियाद सुन उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।