नामकुम थाना में दिनांक 17 मार्च,2023 को जमीन के एक बहुत बड़े प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास किया गया था एवं उस क्रम में मारपीट , जानलेवा हमला, अवैध आग्नेयास्त्र से फायरिंग की घटना घटी थी।
इसके संबंध में नामकुम थाना कांड संख्या 134/23 दिनांक 17.03.23 धारा 147/148,149,326,307,506 भादवि एवं 25(1-B)a/26/27 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया था। उस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अशोक पासवान एवं अप्राथमिकी अभियुक्त रंजीत भुटकुमार उर्फ रंजीत पाहन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष अग्रसारित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि अशोक पासवान एक जमीन कब्जा करने वाला दलाल एवं अपराधी है।
यह भी उल्लेखनीय है कि जमीन दलाल अशोक पासवान, जो स्वयं नामकुम थाना के कांड का आरोपी है, वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने और जमीन के संबंध में पैरवी करने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में गया था।
उसके बातचीत और गतिविधि को संदिग्ध पाते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा ने तत्काल पूछताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के लिए थाना को निर्देशित किया था ।
आगे भी जमीन दलालों एवं जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। राजधानी में जमीन दलालों पर एसएसपी के निर्देश के बाद की कारवाई, दो जमीन दलाल हुआ गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के पहले पुलिस ने हथकड़ी लगाकर जमीन माफिया को बीच बाजार में पैदल ही नामकुम बाजार से घूमते हुए ले जाते नजर आए. इस कारवाई के बाद जमीन माफियाओं पर हड़कंप।