बता दे भारी बारिश में भी कार्यकर्ताओं का जोश काम नहीं हो रहा है। जगह जगह में कार्यकर्ताओं ने मंत्री हफीजुल का स्वागत किया वही डुमरी पहुंचते ही हफीजुल खुद गाड़ी चला कर बेबी देवी को बिठाया पूरे डुमरी में जश्न का माहौल जगह-जगह पर पटाखे छोड़े जा रहे हैं।