रांची एक्यूट रिनल फेल्योर मरीज अनिल कुमार केशरी को पिछले दिनों आलम हॉस्पिटल में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. सात्विक सौख की देखरेख में भर्ती कराया गया था और मरीज नियमित डायलिसिस पर थे. जब मरीज की ई.सी.जी कराई गई, तो वह असामान्य पाई गई और उन्हें हार्ट अटैक का खतरा था तत्पश्चात उन्हें सी. सी. यू में शिफ्ट कर हृदय रोग विषेशज्ञ डॉ. रितेश कुमार ने उनका एजियोग्राफी किया उन्हें बाईपास सर्जरी की आवश्यक्ता थी. केस दिन ब दिन जटिल होता चला जा रहा या कार्डिएक सर्जन डॉ. अभय कुमार चौधरी ने उनका सफल बाईपास सर्जरी किया. इस पूरे समय मरीज की सी. सी. यू. से देखभाल का जिम्मा क्रिटिकल केयर इनचार्ज डॉ. अर्चना मोदी पर था. मरीज अब पहले से बेहतर है और सर्जरी के बाद डायलिसिस की फ्रीक्वेंसी भी कम हो गई है कुछ ही दिनों में मरीज़ को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
आलम हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने इस जटिल मल्टीस्पेशलिटी केस को निपुणता से हैंडल किया और मरीज की जान बचाई डॉ. सात्विक सौरव (जेफ्रोलॉजिस्ट), डॉ. अभय कुमार चौधरी (वरिष्ठ कार्डिएक सर्जन), डॉ. रितेश कुमार (वरिष्ठ हवय रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. अर्चना मोठी (सी.सी. यू. इनचार्ज) ले अथक परिश्रम कर मरीज की जान बचाई.