रांची: रांची जिला प्रशासन रांची के उपायुक्त राहुल कुमार रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर एसडीएम दीपक कुमार दुबे , रांची जेल सुपरिंटेंडेंट हामिद अख्तर, सीटी एसपी शुभांशु जैन, सदर डीएसपी यशोधरा समेत कई पुलिस कर्मियों का संयुक्त टीम ने प्रातः काल रांची के होटवार जेल में छापेमारी की, ऐसी खबरें आ रही है। लेकिन इस छापेमारी में करने गई टीम को जेल के अंदर से कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिली थी ,ऐसी छापेमारी संभवत 2023 में दो बार हो चुकी है । लेकिन कोई सफलता जिला प्रशासन को नहीं मिला ।लेकिन अखबारों में लगातार बीच-बीच में यह खबरें आती रहती है की जेल में बंद अपराधी मोबाइल से जेल के बाहर अपने साथियों के सहयोग से रंगदारी वसूल रहे हैं हत्या की सुपारी ले रहे हैं। लगातार इस तरह की खबरें आने के बावजूद छापेमारी में पुलिस को कुछ हासिल नहीं होता है जो ताज्जुब की बात है । सूत्रों की बात माने तो जेल के अंदर सेल नंबर 9 से ही बंदी अपने परिचितों से बात कर सकते हैं । बताया जाता है की सेल नौ में करीब 9 मोबाइल है और इसी के माध्यम से जेल में बंद अपराधी या किसी मामले के अभियुक्त इस मोबाइल से बाहर के लोगों से बातचीत करते हैं । इसके अलावा वहां धूम्रपान करने की भी व्यवस्था की गई है। खबर तो यह भी है की जेल के अंदर सिगरेट की मांग सबसे अधिक है जो फ्लैग सिगरेट ₹70 में बाजार में मिलता है उसे जेल में ₹200 में बेचा जाता है । इसके अलावा ₹5 का गुटखा ₹20 में और ₹20 का रजनीगंधा ₹50 में मिलता है । यहां तक अपने पसंद के वार्ड में रहने के लिए भी मुंह मांगी बोली लगाई जाती है। होटवार जेल में जो कैंटीन है उसमें नॉनवेज खाने की काफी मांग है जो अफसर, भू माफिया, दबंग अपराधी जेल में बंद है शायद उसके लिए कैंटीन के मिलने वाली भोजन नॉनवेज वगैराह मंहगा ना हो लेकिन आम बंदी के लिए या बहुत महंगा है। इस मामले पर रांची होटवार जेल के सुपरिंटेंडेंट हामिद अख्तर ने बताया कि हम लोगों को जब भी ऐसी सूचना मिलती है कि जिला उपयुक्त के दिशा निर्देश पर यहां छापेमारी की जाती है लेकिन अब तक ऐसी कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है ।यदि आप लोगों को किसी तरह से यह खबर मिल रही है तो हमको बताए इस पर पूरी तरह से ध्यान देंगे और यह भी ध्यान देंगे कि कुछ अगर कुछ ऐसा हो रहा है तो इसको हम नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे।