रांची: केनरा बैंक अंचल कार्यालय रांची में 26 जनवरी, 2024 को 75वाँ गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। श्री वाई.डी. शर्मा, उप महाप्रबंधक ने ध्वजारोहण किया। केनरा बैंक के सुरक्षाकर्मियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। वाई. डी. शर्मा, उप महाप्रबंधक ने सभी को संबोधित करते हुए 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजादी मिलने के पश्चात आदरणीय बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जी की अध्यक्षता में भारत के संविधान का निर्माण हुआ। संविधान सभा द्वारा इस संविधान को 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को यह संविधान पूरे देश में एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू हुआ। गणतंत्र दिवस देश के नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों को पुनः याद दिलाने का एक अवसर है। हमें अपने दायित्वों को पूर्ण सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करना चाहिए। देश के विकास में सभी का सहयोग व योगदान अपेक्षित है। अतः हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। देश से भ्रष्टाचार को समाप्त करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि समाज व देश के उत्थान में एक बैंक और बैंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। सरकार अपनी विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का कार्यांवयन बैंकों के माध्यम से करती है। अतः हम यह सुनिश्चित करें कि ये योजनाएं सफलतापूर्वक कार्यांवित हो। इस अवसर पर सुरक्षाकर्मियों को पुरस्कृत किया, जिन्होंने अपनी शाखा में बेहतर कार्य-निष्पादन किया है। कार्यक्रम में मंडल प्रबंधकगण श्री प्रशांत कुमार सिंह; शिव शंकर; आशीष कुमार मिश्रा एवं अंचल कार्यालय तथा स्थानीय शाखाओं के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।