सिमडेगा से रांची आ रही बस में मां बेटी से 20 किलो गांजा बरामद

Spread the love

खूंटी में पुलिस ने गांजा तस्करी के अंतरराज्य गिरोह का पर्दाफाश कर तस्करी में लिप्त मां बेटी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उनके पास से 20 किलो गांजा सहित अन्य सामान बरामद किए हैं ,मूल रूप से सिमडेगा की रहने वाली मां बेटी करीब 3 साल से पंजाब में रहती है, सिमडेगा से पंजाब जाने के क्रम में गांजा की तस्करी भी करती है, गिरफ्तार आरोपियों में सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र स्थित गंगू टोली निवासी गीता देवी और उसकी बेटी पिंकी कुमारी के नाम शामिल है, वर्तमान में मां बेटी पंजाब के करतापुर में रहती है ,10 अलग-अलग पैकेट में 20 किलो गांजा दो मोबाइल और पासबुक पुलिस के ने बरामद किया है, पुलिस के अनुसार बुधवार को सूचना मिली थी के सिमडेगा से तोरपा के रास्ते जा रही मंत्री बस( जे एच 01ईएफ 8997) में दो महिला भारी मात्रा में अवैध गांजा की तस्करी करने जा रही है ,सूचना पर तौर पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया ,पुलिस की टीम ने कुलड़ा जंगल के समीप मंत्री बस को रोककर तलाशी ली, इसी क्रम में मां बेटी के पास से दो बैग 20 किलो गांजा बरामद किया गया पुलिस को सूचना मिली थी, पुलिस को पूछताछ में पता चला है, कि महिला पंजाब में वर्षों से आ रही है, जो में उड़ीसा और सिमडेगा में सस्ती कीमत पर गांजा तस्करी कर खरीद , बिक्री कर पंजाब के तस्करों को भेजती है, महिला के साथ अन्य लोगों के होने की संभावना है पुलिस को बरामद मोबाइल में भी कई लोगों के नंबर मिले हैं उनकी जांच की जा रही है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *