सफलता की आदत छात्रों के भविष्य के लिए होगा कारगर साबित -शिल्पी नेहा तिर्की
रांची : लापुंग के राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल परिसर में भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . इस समारोह में लापुंग प्रखंड के टॉपर सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 175 छात्र सम्मानित हुए . शिक्षा के क्षेत्र में सफलता की ऊंची उड़ान भरने वाले छात्रों को राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सम्मानित किया . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर कहा कि सफलता की आदत डालना छात्रों के भविष्य के लिए कारगर साबित होगा . इस सच्चाई को छात्रों को समझने और अपने जीवन में उतारने की जरूरत है . उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से मांडर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जा रहा है . इसकी शुरुआत पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के द्वारा किया गया था . इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का उत्साहवर्धन करना और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ाना है . ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए ये सम्मान इस लिए खास है क्यूंकि गांव के बच्चे अभाव में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं , जबकि शहर के बच्चों के पास कई तरह के संसाधन उपलब्ध है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ऐसे में विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर सफलता पाने वाले छात्रों को सम्मानित करना हम सब का कर्तव्य है . बच्चों की सफलता में उनके अभिभावकों और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज समाज को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है . ये देश किसी धर्म ग्रन्थ से नहीं चलता , बल्कि ये देश संविधान से संचालित होता है . इस लिए आज की युवा पीढ़ी को अपने मौलिक अधिकारियों को जानने , संविधान में निहित अपने हक – अधिकार को जानने के लिए संविधान को पढ़ना जरूरी है . छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक गजट का इस्तेमाल अपने ज्ञान को बढ़ाने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करना चाहिए . प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए सबका मन मोह लिया . इस मौके पर लापुंग प्रखंड विकास पदाधिकारी ऊषा मिंज , अंचलाधिकारी पंकज कुमार , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला , उप प्रमुख विश्वनाथ मुंडा , सुदामा महली , जनमेजय पाठक , देवेंद्र वर्मा , संतोष तिर्की , सुरेश साहू , फ़िरू साहू मौजूद थे .